जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से 5 की मौत, 30 से 40 लोग लापता

By: Pinki Wed, 28 July 2021 09:40:18

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से 5 की मौत, 30 से 40 लोग लापता

जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में यह हादसा हुआ। बुधवार सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से 6-8 घर उसकी चपेट में आ गए। खराब मौसम की वजह से बचाव के लिए पुलिस और सेना के जवानों को मौके पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घायलों का एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा डच्चन के ऐसे इलाके में हुई है जहां पर सड़क नहीं है। इस हादसे में 9 घरों समेत 1 राशन डिपो को नुकसान पहुंचा है। वहीं 4 बकरवाल समेत 35 लोग लापता हैं। इस में से अब तक 5 शव बरामद किए गए हैं। हादसे में अब तक जिन लोगों के शव बरामद हुए हैं उनकी पहचान - सज्जा बेगम (65 वर्ष), रकिता बेगम (24 वर्ष), एक खानाबदोश, गुलाम नबी तांत्रे (42 वर्ष) और अब्दुल मजीद (42 वर्ष) शामिल हैं।

किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की कोशिशें की जा रही हैं। SDRF की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बादल फटने की वजह से किश्तवाड़ में कारीब 9 घरों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल चार शव बरामद किए गए हैं। बाकियों की तलाश जारी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यहां के DM अशोक शर्मा से बात की और हालात का जायजा लिया।

स्थानीय पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग एसएसपी किश्तवाड़ (Kishtwar) 9419119202, Adl. SP किश्तवाड़ (Kishtwar) 9 469181254, डिप्टी. एसपी मुख्यालय (Dy. SP Hqrs) 9622640198 एसडीपीओ एथोली (Atholi) 9858512348 से संपर्क कर सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और पुंछ, राजौरी, रियासी और पड़ोस के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हुई है। 30 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश की आशंका है।

ये भी पढ़े :

# Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज भी बारिश जारी, ऐसा रहेगा यूपी-हरियाणा-राजस्थान का मौसम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com